प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कुठार ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ कुठारी]

१. कुल्हाड़ी ।

२. परशु । उ॰—कर कुठार मैं अकरन कोही । आगे अपराधी गुरुद्रोही ।—तुलसी (शब्द॰) । यौ॰—कुठाराघात । कुठारपाणि ।

६. नाश करनेवाला । सत्यनाशी । कुलकुठार ।

४. वृक्ष । पेड़ [को॰] ।

कुठार ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कोष्ठागार, प्रा॰ कोट्टार, हिं॰ कोठार] अनाज आदि रखने का बड़ा बरतन । कोठिला ।