हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कुट्टी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ काटना]

१. घास, पयाल, या और चारे को छोटे छोटे टुकड़ों में काटने की क्रिया । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।

२. गँड़ासे से बारीक कटा हुआ चारा ।

३. कूटा और सड़ाया हुआ कागज, जिससे पुट्ठे और कलमदान इत्यादि बनते हैं ।

४. लड़कों का एक शब्द, जिसका प्रयोग वे एक दूसरे से मित्रता तोड़ने के समय दाँतों पर नाखून खुट से बुलाकर करते हैं ।

५. मैत्रीभंग । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।

५. परकटा कबूतर । वि॰ दे॰ 'कुटटा' ।