हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कुटनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कुट्टनी]

१. स्त्रियों को बहकाकर उन्हें पर- पुरुष से मिलाने अथवा एक का संदेशा दूसरे तक पहुँचानेवाली स्त्री । दूती ।

२. चुगली खाकर दो व्यक्तियों में झगड़ा करानेवाली स्त्री । इधर की उधर लगानेवाली औरत ।