प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कुजा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कु = पृथ्वी + जा = जायमान]

१. सीता । जानकी । उ॰—टूटे धनुष कठिन है ब्याहू । बिन भंजे को बरी कुजाहू ।—विश्राम (शब्द॰) ।

२. कात्यायिनी का एक नाम ।

कुजा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कुब्जक] मोतिया या बेले का फूल । उ॰— कोइ कूजा सतबर्ग चमेली । कोई कदम सुरस रस बेली ।— जायसी (शब्द॰) ।