प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कुचील पु † वि॰ [सं॰ कुचेल] मैले वस्त्रवाला । मैला कुचैला । मलिन उ॰—(क) हौं कुचील मतिहीन सकल बिधि तुम कृपालु जग जान ।—सूर॰ १ ।१०० । (ख) कन्जल कीच कुचील किए तट अंचर अधर कपोल । थकि रहे पथिक सुयश हित ही के हस्त चरन मुख बोल ।—सूर (शब्द॰) ।