कुचलना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकुचलना क्रि॰ स॰ [हिं॰ कुचना या अनु॰]
१. किसी चीज पर सहसा ऐसी दाब पहुँचाना जिससे वह बहुत दब और विकृत हो जाय । मसलना ।
२. पैरों से रौंदना । पाँव से दबाना । संयो क्रि॰—जाना ।—डालना ।—देना । मुहा॰—सिर कुचलना = पराजित करना । मान ध्वंश करना । कुचल देना = शक्तिहीन कर देना ।