कुआर
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकुआर संज्ञा पुं॰ [सं॰ कुमार, प्रा॰ कुवार] [ वि॰ कुआरा ] हिंदुस्तानी सातवा महीना जो भादो के बाद और कार्तिक के पहले होता है । आसिन । आश्विन । असौज । विशेष— शरद ऋतु का प्रारंभ इसी महीने से माना जाता है । इस महीने के कृष्णपक्ष को पितृपक्ष और शुक्लपक्ष को देवपक्ष कहते हैं । सूर्य इस महीने में कन्या राशि का होता है और कन्या की सक्रांति प्रायः इसी महीने में पड़ती है ।