प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कुंकुम पु॰ संज्ञा पुं॰ [ सं॰ कुकुम]

१. केसर । जाफरान । उ॰— कुंकुम रंग सुअग जितो मुख चंद सो चंदन होड़ परी है ।— तुलसी (शब्द॰) ।

२. लाल रंग की बुकनी, जिसे स्त्रियाँ माथे में लगाती हैं । रोली ।

३. कुकुंमा ।

कुंकुम ।

७. बाज नाम का पक्षी ।

८. मयूराशिखा ।

९. एक प्रकार की आतिशबाजी ।