प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कुँवारा वि॰ [सं॰ कुमार, प्रा॰ कुवार ] [स्त्री॰ कुवीरी ] जिसका ब्याह न हुआ हो । बिन ब्याहा । जैसे,—वह अभी कुँवारा है । उ॰— सो वाको एक बेटी कुँवारी हती । सो कन्या के निमित्त वह वर ढूढ़न को गयो ।— दो सौ बावन॰, पृ॰ ३७ ।