हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कीकट संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ कीकटी]

१. मगध देश का प्राचीन वैदिक नाम । विशेष—तंत्र के अनुसार चरणाद्रि (चुनार) से लेकर गुद्धकुट (गिद्धौर तक कीकट देश है । मगध उसी के अंतर्गत है ।

२. [स्त्री॰ कीकटी] घोड़ा ।

३. प्राचीन काल की एक अनार्य आदि जो कोकट देश में बसती थी ।

कीकट ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ कीकटी]

१. निर्धन । गरीब ।

२. लौयो । कृपण । कजुंस ।