प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

किला संज्ञा पुं॰ [अ॰ किलाअ] १ लड़ाई के समय बचाव का एक सुदुढ़ स्थान । दुर्ग । गढ़ । क्रि॰ प्र॰— टूटना ।—तोड़ना ।— बाँधना ।—ले लेना । यो॰— किलेदार=दुर्गपति । गढ़पति । किलेदारी=दुर्ग की अध्यक्षता । किलबंदी=किला बाँधने का काम । मुहा॰—किला फतेह करना=महा कठिन काम कर लेना । अत्यंत विकट कार्य करने में सफलता प्राप्त करना । किला टूटना=किसी बड़ी भारी कठिनता या अड़चन का दूर होना । किसी दु:साध्य कार्य का पूरा होना । २ विशाल और सुदुढ़ पक्का मकान ३ शतरंज के खेल में वह सुरक्षित स्थान जहाँ बादशाह शह से बचा रहता है । मुहा॰—किला बाँधना=शतरंज के खेल में बादशाह को किसी घर में सुरक्षित रखना, जिससे प्रतिपक्षी जल्दी मात न कर सके ।