हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

किलकिल ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰] झगड़ा । लड़ाई । वादविवाद । किटकिट । जैसे,—रोज की किलकिस अच्छी नहीं । यौ॰—दाँता । किलकिल ।

किलकिल ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. आनद या हर्षसूचक ध्वनि । किलकारी ।

२. शिव [को॰] ।