किरकिला ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कृकर] एक पक्षी जो आकाश से मछलियों पर टूटता है । दे॰ 'किलकिला' ।
किरकिला ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कृकलास] १. कृकलास । गिरगिट । २. शरीस्थ वायुविशेष । उ॰—कुरम सेस किरकिला धनंजय देवदत्त कहँ देखो ।—कबीर श॰, भा॰२, पृ॰ ६६ ।