हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

किंशुक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पलाश । ढाक । टेसू । विशेष—पलाश के फूल सुग्गे की चोंच की तरह कुछ कुछ टेढ़ें और लाल होते हैं । इसी से पलाश का यह नाम पड़ा ।

२. तूत का पेड़ ।