हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कासिद ^१ संज्ञा पु॰ [अ॰ कासिद] सदेसा ले जानेवाला । हरकारा । दूत । पत्रवाहक । उ॰—अश्क आँखो कासिद किस तरह यक दम नहीं थमता । दिले बेताव का शायद लिये मकतूब जाता है ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ २१ ।

कासिद ^२ वि॰ इच्छा या अभिलाषा रखनेवाला ।