काषाय
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकाषाय ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ काषायी]
१. हर्रे, बहेड़े, कटहल, आम आदि कसैली वस्तुओं में रंगा हुआ ।
२. गेरुआ । उ॰— चिंतित से काषाय वसनधारी सब मंत्री ।—साकेत पृ॰ ४१३ ।
काषाय ^२ संज्ञा पुं॰
१. हर्रा, बहेड़ा, आम, कटहल आदि कसैली वस्तुओं में रंगा हुआ वस्त्र ।
२. गेरुआ वस्त्र ।