कावा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकावा संज्ञा पुं॰ [फा॰] घोड़े को एक वृत्त में चक्कर देने की क्रिया । क्रि॰ प्र॰—काटना ।—खाना ।—देना ।—मारना । मुहा॰—कावा काटना = (१) एक वृत्त में दौ़ड़ना । चक्कर खाना । चक्कर मारना । (२) आँख बचाकर दूसरी ओर फिर निकल जाना । कावा देना = वृत्त में दैड़ना । चक्कर देना । (घोड़े को) कोवे पर लगाना = (घोड़े को) कावा या चक्कर देना ।