कालिंदी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकालिंदी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कालिन्दी]
१. कलिंद पर्वत से निकली हुई, यमुना नदी ।
२. अयोध्या के राजा असित की स्त्री जो सगर की माता थी ।
३. कृष्ण की एक स्त्री ।
४. लाल निसोथ ।
५. एक असुर कन्या का नाम ।
६. उड़ीसा का एक वैष्णव संप्रदाय जिसके अनुयायी प्रायः छोटी जाति के लोग हैं । ८ ओड़व जाति की एक रागिनी ।