हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कालर ^१ संज्ञा पुं॰ [अं॰ कालर]

१. गले में बाँधने का पट्टा ।

२. कोट, कमीज या कुरते में वह उठी हुई पट्टी जो गले के चारो ओर रहती है ।

कालर पु ^२ वि॰ [हिं॰ कालर] कल्लर । ऊसर । उ॰—सहजो गुरु पूरा मिले सिस मैला घर चित्त । मेह बरसे कालर जिमीं खेत न उपजै छित्त ।—सहजो॰, १३ ।