कार्मिक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकार्मिक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. वह वस्त्र जिसमें बुनावट में ही शंख, चक्र, स्वस्तिक आदि के चिह्न बने हों ।
२. रंगीन सूत मिला गोटे का काम (को॰) ।
कार्मिक ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ कार्मिकी]
१. कर्मशील । काम करनेवाला ।
२. निर्मित । कृत । बनाया या तैयार किया हुआ (को॰) ।
३. बीच बीच में रंगीन सूत मिला गोटेदार (कपड़ा) (को॰) ।
४. अनेक रंगो या डिजाइन के योग से बुना हुआ (को॰) ।