प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कार्तिकेय संज्ञा पुं॰ [सं॰] कृतिका नक्षत्रमें उत्पन्न होनेवाले स्कंदजी । षडानन । उ॰—आंजनेय को अधिक कृती उन कार्तिकेय से भी लेखो, माताएँ ही माताएँ हैं जिसके लिए जहाँ देखो ।—साकेत पृ॰ ३८२ । यौ॰— कार्तिकेयप्रसु = कार्तिकेय की माता, पार्वती ।