प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कार्तवीर्य संज्ञा पुं॰ [सं॰] कृतवीर्य का पुत्र सहस्त्रार्जुन जिसकी राजधानी माहिष्मती नगरी थी । विशेष— यह राजा तंत्रशास्त्र का आचार्य माना जाता है । कहते हैं कि इसे परशुराम जी ने मारा था। इसके हजार हाथ थे।