कारतूस संज्ञा पुं॰ [पुर्त॰ कारटूस] एक लंबी नली जिसमें गोली छर्रा और बारूद भरी रहता है और जिमके एक सिर पर टोपी लगी रहती है । इसे टोंटोवाली बदूक या रिवालवर, राइफल आदि में भरकर चलाते हैं ।