हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कारखाना संज्ञा पुं॰ [फा़ कारखानह्]

१. वह स्थान जहाँ व्यापार के लिये कोई वस्तु बनाई जाती है । जैसे, —पुतलीघर, करघा, छापाखाना ईत्यादि । क्रि॰ प्र॰—करना ।—खोलना ।

२. कारबार । कामकाज । व्यवसाय । जैसे, —थोड़े ही दिनों में उन लोगों ने धीरे धीरे अपना कारखाना फैलाया । क्रि॰ प्र॰—पसारना ।—फैलाना ।

३. घटना । दृश्य । मामला । जैसे—वहाँ अजीब कारखना नजर आया ।

४. क्रिया । व्यापार । जैसे—वहाँ दिन भर यही कारखाना लगा रहता है । क्रि॰ प्र॰—लगा रहना ।