हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

काया संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ काय] शरीर । तन । देह । उ॰—राग को न साज न विराग जोग जिय काया नहिं छाँड़ि देति ठाठिबो कुठाठ को ।—तुलसी (शब्द॰) । यौ॰—कायाकल्प । कायापलट । मुहा॰—काया पलट जाना = रूपांतर हो जाना । और से और हो जाना । जैसे, —इतने दिनों में इस मकान की सारी काया पलट गई । काया पलट देना = रूपांतर करना । और से और कर देना ।