हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कायम वि॰ [अ॰कायम]

१. ठहरा हुआ । स्थिर ।

२. स्थापित । जैसे, स्कुल कायम करना । शतरंग में मोहरा कायम करना । क्रि॰ प्र॰ —करना ।—होना ।

३. निर्धारति । निश्चित । मुकर्रर । जैसे, हद कायम करना । यौ॰—कायममुकाम ।

४. जो बाजी बराबर रहे, जिसमें किसी पक्षकी हार जीत न हो । मुहा॰—कायम उठाना = शतरंज की बाजी का इस प्रकार समाप्त होना जिसमें किसी पक्ष की हारजीत न हो ।