प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कामा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ काम]

१. कामिनी स्त्री । उ॰—आधिक कामदग्ध सो कामा । हरि के सुवा गयो पिय नामा ।—जायसी (शब्द॰) ।

२. एक वृत्ति जिसमें दो गुरु होते हैं । जैसे—आना । जाना । रोना । धोना ।

कामा ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰ कामा] एक विराम जो दे वाक्यों या शब्दों के बीच होता है । इसका चिह्न इस प्रकार है । (,) ।