हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कामल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक रोग । विशेष—इसमें पित्त की प्रबलता से रोगी के शरीर का रंग पीला पड़ जाता है, आँखे और नख विशेष पीले जान पड़ते हैं, शरीर अशक्त रहता है और भोजन में अरुचि रहती है ।

२. वसंत काल ।

३. रेगिस्तान (को॰) ।

कामल ^२ वि॰ कामी ।