कामधेनु
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकामधेनु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. एक गाय जो पुराणानुसार समुद्र के मथने से निकली थी । सुरभी । विशेष—यह चौदह रत्नों में से एक है । कहते हैं इससे जो माँगा जाय वही मिलता है ।
२. वशिष्ठ की शबला या नंदिनी नाम की गाय । विशेष—इसके कारण वशिष्ठ का विश्वमित्र से युद्ध हुआ था । विश्वमित्र एक बार बशिष्ठ के यहाँ गए । बशिष्ठ ने अपनी गाय के प्रभाव से उनका बडे वैभव के साथ आतिथ्य किया । विश्वमित्र लोभ करके वह गाय माँगने लगे । वशिष्ठ ने अस्वीकार किया, इसी पर दोनों में घोर युद्ध हुआ ।
३. दान के लिये सोने की बनाई हुई गाय ।