हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

काबूल संज्ञा पुं॰ [सं॰ कुभा] [वि॰ काबुली]

१. एक नदी जो अफगनिस्तान से आकर अटक के पास सिंधु नदी में गिरती है ।

२. अफगनिस्तान का एक नगर जो वहाँ की राजधानी है । यह काबुल नदी पर है ।

३. अफगनिस्तान का पुराना नाम । मूहा.—काबुल में भी गधे होते हैं=अच्छी जगह में भी बुरे या अयोग्य व्यक्ति होते हैं ।