काबुली
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकाबुली बबूल संज्ञा पुं॰ [हिं॰ काबुली+बबूल] एक प्रकार का बबुल जो सरो की तरह सीधा जाता है । विशेष—यह भारत के प्राय:सभी स्थानों में पाया जाता है । बंबई की ओर इसे राम बबूल कहते हैं । इसकी लकडी साधारण बबूल की लकडी से कम मजबूत होती है ।
काबुली मटर संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ काबुली+मटर] एक प्रकार की मटर जिसके दाने बडे बडे होते हैं ।
काबुली मस्तगी संज्ञा स्त्री॰ [फा.] एक वृक्ष का गोंद जो रूसी मस्तगी के समान होता है और मस्तगी की जगह काम आता है । विशेष—इसका पेड बंबई प्रांत तथा उत्तरी भारत में भी होता है । उसे बंबई की मस्तगी भी कहते हैं ।