काबा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकाबा संज्ञा पुं॰ [अं॰ काबह]
१. अरब के मक्का शहर का एक स्थान जहाँ मुसलमान लोग हज करने जाते हैं । उ॰—काबा फिर काशी भया राम जो भया रहीम । मोटे चूने मैदा भया बैठि कबीरा जीम ।—कबीर (शब्द॰) । विशेष—यह मुसलमानों का तीर्थ इस कारण है कि यहाँ मुहम्मद साहब रहते थे ।
२. चौकोर इमारत ।
३. पाँसा ।