प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कानी ^१ वि॰ स्त्री॰ [हिं॰ काना] एक आँखवाली । जिस (स्त्री॰) की एक आँख फूट गई हो । यौ॰—कानी कौडी=फूटी कौडी । छेदवाली कौडी । झंझी कौडी । मुहा॰—कानी कौडी न होना=बिलकुल निर्धन या फटेहाल होना ।

कानी ^२ वि॰ स्त्री॰ [सं॰ कनीनी] सबसे छोटी उँगली । जैसे,— कानी उँगली । यौ॰—कानी उँगली=सबसे छोटी उँगली । छिगुनी ।