प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कागद † सज्ञा पुं॰ [अ॰ कागज]

१. कागज । उ॰—सत्य कहौं लिखि कागद कोरे ।—तुलसी (शब्द॰) )

२. किसी कार्यालय का विशेष रजिस्टर । खाता । बही । उ॰—साथी हमरे चलि गए हम भी चालनहार । कागद में बाकी रही तातें लागी बार ।—कबीर सा॰ सं॰, पृ॰ ७९ । क्रि॰ प्र॰—आना ।—काटना ।—खोना ।—हिराना । यौ॰—कागदपत्तर, कागदपत्र = दे॰ 'कागजपत्र' । मुहा॰—कागट फटना = (१) किसी की मृत्यु होना । (२) मरने का लक्षण प्रकट होना । कागद खोना = दीर्धजीवी व्यक्ति का कष्टमय जीवन लंबा होते जाना ।