हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

काकुल संज्ञा पुं॰ [फा॰] कनपटी पर लटकते हुए लंबे बाल । कुल्ले । जुल्फें । उ॰—दामे काकुल का तेरे कोई गिरफ्तार नहीं, पेंच हम पर ए पड़ा ।—श्यामा॰ पृ॰ १०२ । मुहा॰—काकुल छोड़ना = बालों की लट गिराना या बिखराना । काकुल झाड़ना = बालों में कंघी करना ।