हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

काकतुआ संज्ञा पुं॰ [मला॰] एक प्रकार का बड़ा तोता जो प्रायः सफेद रंग का होता है । विशेष—इसके सिर पर टेढ़ी चोटी होती है । इस चोटी को यह ऊपर नीचे हिला सकता है । इसका शब्द बड़ा कर्कश होता है और सुनने में 'क क तु अ' की तरह मालूम होता है । यह पक्षी जावा, बोर्नियो आदि पूर्वी द्वीपसमूह के टापुओं में होता हैं ।