हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कसीदा ^१ संज्ञा पुं॰ [फा॰ कशीदहू] दे॰ 'कशीदा' ।

कसीदा ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰ कशीदहु] उर्दू या फारसी भाषा की एक प्रकार की कविता, जिसमें प्रायः किसी की स्तुति या निंदा की जाती है । इस कविता में १७ पंक्ति से कम न हो, अधिक का कोई नियम नहीं है ।