प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कसाई ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ क़स्साब] [स्त्री॰ कसाइन]

१. वधिक । घातक ।

२. गोघातक । बूचड़ । मुहा॰—कसाई के खूंटे बंधना = निष्ठुर के पाले पड़ना । कसाई का काठ = क्रूरता । कुत्सापूर्ण निर्दयता । उ॰—कई बार उसने निश्चय किया कि अपने आप को कसाई के इस काठ से हटाकर संसार के भँवर में डाल दे । अभिशप्त, पृ॰ ६५ । यौ॰—कसाईबाड़ा ।

कसाई ^२ वि॰ निर्दय । बेरहम । निष्ठुर ।

कसाई ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कसाना+ आई (प्रत्य॰)] दे॰ 'कसवाई' ।