प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कविता ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] मनोविकारों पर प्रभाव डालनेवाला रमणीय पद्यमय वर्णन । काव्य । क्रि॰ प्र॰—करना ।—जोड़ना ।—पढ़ना ।—रचना ।

कविता ^२ संज्ञा पुं॰, वि॰ [सं॰ कवितृ] दे॰ 'कवि' । उ॰—(क) बरने नष की उपमा कविता । सु जरे मनुं कंदुन मुत्तियता ।— पृ॰ रा॰, २१ ।८६ । (ख) दिन फेर पिता वर दे सविता कर दे कविता कवि शंकर को ।—कविता कौ॰, भा॰ २, पृ॰ ९६ ।