प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कलावती ^१ वि॰ स्त्री॰ [सं॰]

१. जिसमें कला हो ।

२. शोभावाली । छविवाली ।

कलावती ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. तुंबुरु नामक गंधर्व की वीणा ।

२. द्रुमिल राजा की पत्नी ।

३. एक अप्सरा का नाम ।

४. गंगा (काशी खंड) ।

५. तंत्र की एक प्रकार की दीक्षा ।