प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कलावंत ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कलावान्]

१. संगीत कला में निपुण व्यक्ति । वह पुरुष जिसे गाने बजाने की पूरी शिक्षा मिली हो । गवैया । उ॰—बिनकुँ राग सुनवे को व्यसन बहुत हुतो सो गान सुनायबे के लिये देश देश के कलावंत गवैया उहाँ आवते हते ।—अकबरी॰, पृ॰ ३९ ।

२. कलाबजी करनेवाला । नट ।

३. बाजीगर । जादूगर । उ॰—कथनी कथा तो क्या हुआ करनी ना ठहराय । कलावंत का कोट ज्यों देखत ही ढहि जाय ।—कबोर सा॰ सं॰; पृ॰ ८८ ।

कलावंत ^२ वि॰ कलाओं का जाननेवाला ।

कलावंत ^३पु संज्ञा पुं॰ [हिं॰ कलावंत] दे॰ 'कलावंत' । उ॰—जहाँई कलावतं अलापैं मधुर स्वर । —भूषण ग्रं॰, पृ॰ ५४ ।