कलविंक संज्ञा पुं॰ [सं॰ कलविङ्क] १. चटक । गौरैया ।२. कालींदा । तरबूज ।३. सफेद चँवर ।४. त्वष्टा के पुत्र विश्वरूप के तीन मस्तकों में से वह मस्तक जिसके मुँह से वह शराब पीता था ।५. एक तीर्थ का नाम ।६. धब्बा । दाग (को॰) । ७. कोयल (को॰) ।