हिन्दी सम्पादन

संज्ञा सम्पादन

चार युगों में से अंतिम और वर्तमान युग जिसमें पाप और अनीति की प्रधानता मानी जाती है।[१] एवं कलयुग का अर्थ [कल = यन्त्र,मशीन], [युग = एक लंबा समय।] यानि मशीनी युग भी होता है | इस युग में ज्यादातर कार्य मशीनो द्वारा किया जाता है |

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कलयुग संज्ञा पुं॰ [सं॰ कलियुग] दे॰ 'कलियुग' । उ॰—असाधारणों की लोलुपता ने जो कलयुग में बढ़ गई है ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ २६९ ।

सन्दर्भ सम्पादन