हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कलमी ^१ वि॰ [अ॰ कलम + फा॰ ई (प्रत्य॰)]

१. लिखा हुआ । लिखित । हाथ का लिखा हुआ । हस्तलिखित ।

२. जो कलम लगाने से उत्पन्न हुआ हो । जैसे, —कलमी नीबू कलमी आम ।

३. जिसमें कलम या रवा हो । जैसे, —कलमी शोरा ।

कलमी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कलम्बी] करेमू । कलमी साग ।