कलमदान
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकलमदान संज्ञा पुं॰ [अ॰ कलम + फा॰ दान] काठ का एक पतला लंबा संदुक जिसमें कमल, दावात, पेंसिल चाकू आदि रखने के खाने बने रहते हैं । उ॰—अपनी लेखनी को आनंद के कलम- दान विश्रामालय में स्थान दिया ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ४५८ । मुहा॰—कलमदान देना= किसी को लिखने पढ़ने की कोई नौकरी देना ।