प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कलंदरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कलंदरा + ई (प्रत्य॰)]

१. वह छोलदारी जिसमें कलंदर लगे हों ।

२. एक प्रकार का रेशमी कपड़ा ।

कलंदरी ^२ वि॰ कलंदर से संबंधित । कलंदरों का ।

कलंदरी ^३ संज्ञा स्त्री॰ कलंदर का पेशा या धंधा ।