हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कर्मणा क्रि॰ वि॰ [सं॰ कर्मन् का तृतीया एक॰] कर्म से । कर्म द्वारा । जैसे,— मनसा, वाचा, कर्मणा, तुम्हारी सेवा करूँगा । उ॰— जब मनसा होगा तब न कर्मणा होगा?— साकेत, पृ॰ २१६ ।