हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कर्पट संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पुराना चिथड़ा । गूदढ़ । लत्ता । मैला कपड़ा ।

२. कालिकापुराण के अनुसार नाभिमंडल के पूर्व और भस्मकूट के दक्षिण का एक पर्वत ।

३. कपड़े का टुकड़ा या पट्टी (को॰) ।

४. मटीला या लाल रंग का परिधान (को॰) ।

५. कपड़ा (को॰) ।