प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कर्णधार ^१ पुं॰ [सं॰]

१. नाविक । माँझी । मल्लाह । केवट ।

२. पतवार थामनेवाला माँझी ।

३. पतवार । कलवारी ।

कर्णधार वि॰ बहुत बड़े कार्य को करनेवाला । दुसरों का दु:खादि दुर करनेवाला ।