करौती
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकरौती ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ करौता] लकड़ी चीरने का औजार । आरी ।
करौती ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ करवा]
१. शीशे का छोटा बरतन । कराबा । उ॰—(क) जाही सों लगत नैन, ताही खगत बैन, नख सिख लौं सब गात ग्रसति । जाके रंग राचे हरि सोइ है अंतर संग, काँच की करौती कै जल ज्यौं लसति ।—सूर (शब्द॰) । (ख) वे अति चतुर प्रबीन कहा कहौं जिन पठई तौ को बहरावन । सूरदास प्रभु जिय की होनी की जानति काँच करौती में जल जैसे ऐसे तू लागी प्रगटावन ।—सूर (शब्द॰) ।
२. काँच की भट्ठी ।